जौनपुर: चुनावी रंजिश में गोली मारकर वृद्ध की हत्या

खबरी न्यूज जौनपुर

जौनपुर:- लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुवरदा गांव में दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है इस वारदात में रामजीत यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 


कुंवरदा गांव में देर शाम करीब 8.45 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस दौरान कहासुनी मारपीट में बदली और एक पक्ष से गोली चलने में वृद्ध की मौत हो गई। गोली रामजीत यादव (62) के गले में लगी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे पक्ष के स्वामीनाथ का कहना है कि उन्हें भी लोगों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा जिसमें उनकी पत्नी पुष्प लता देवी (70) समेत कई लोग घायल हुए है।



Post a Comment

Previous Post Next Post