महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय, अब बिना मास्क 500 और सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपए का जुर्माना

खबरी न्यूज़ जौनपुर

मुंबई:- राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत अब राज्य के अंदर बिना मास्क के पाए जाने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले किसी भी व्यक्ति पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। शनिवार को इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना आ रहे नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। सरकार और प्रशासन लगातार मामलों में कमी लाने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा है। मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना की स्थिति कितनी गंभीर बनी हुई है यह इसी से समझा जा सकता है कि, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 जिलों में नौ जिले महाराष्ट्र के हैं।


28 मार्च से नाईट कर्फ्यू

वहीं शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 28 मार्च से नाईट कर्फ्यू लगाने ऐलान कर दिया। राज्य के सभी जिलों में कोरोना की स्थिति को लेकर कल समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों जिले में स्थित के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमारी लॉकडाउन करने की बिलकुल भी इच्छा नहीं है लेकिन बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए यह शंका होने लगी है कि कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर खड़ी की स्वास्थ्य सुविधाएं कहीं कम न पड़ जाएं? उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधा, बेड तथा दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित करें।'


पांच मामले आने पर सील होगी सोसायटी

मुंबई में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। इसी को देखते हुए बृहन्मुम्बई महानगर पालिका ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत अब एक सोसायटी में पांच मामले सामने आने के बाद उसे सील कर दिया जाएगा। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'बीएमसी पांच या अधिक मामलों के साथ आवासीय सोसाइटियों को सील कर देगी। हम झुग्गियों और 'चॉलों' की तुलना में उच्च-दर में उच्च सकारात्मकता दर देख रहे हैं। होटल और पब रात के कर्फ्यू के दौरान बंद रहते हैं। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी।' मुंबई में रात का कर्फ्यू 28 मार्च को रात 10 बजे या 11 बजे से शुरू हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post