उपचुनाव के मतदान में दोपहर एक बजे तक 26 फीसद मतदान

खबरी न्यूज जौनपुर

जौनपुर:- मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में 11 बजे तक 15 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया‌। सुबह आठ बजे तक बूथों पर मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। आठ बजे के बाद बढ़ी मतदाताओं की भीड़ के बीच नौ बजे तक 6.5 फीसद लोगों ने वोट डाला। इसके बाद 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 15 फीसद पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे तक लगभग 20 फीसद तक मतदान हो चुका था। मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 3,65,013 मतदाता इस समय कर रहे हैं।


एक बजे तक हुआ 26 फीसद मतदान

मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या भी बूथों पर बढ़ने लगी है।दोपहर एक बजे तक 26 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया‌। मतदान की प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post