खबरी न्यूज जौनपुर
गोरखपुर में एक भाई ने अपनी बहन का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद थाने पर फोन कर कहा, 'सर मैंने हत्या कर दी, आकर मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।'
मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। एक रेलवे कर्मचारी की छोटी बेटी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की एक बार उसी लड़के के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने उसे खोजा और वापस घर पहुंचाया था। इसके बाद परिवार वालों ने उसे नवरात्र में मौसी के घर भेज दिया था। चंद दिनों पहले लड़की घर लौटी तो उसके प्रेमी ने चुपके से सिंदूर और मंगलसूत्र भिजवा दिया।यह बात बड़े भाई गोविन्द को नागवर गुजरी। गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे इसी बात को लेकर भाई और बहन में कहासुनी हो गई।
नाराज भाई ने घर में रखे फावड़े से बहन के गले पर वार कर दिया। उसकी बहन जमीन पर गिर गई। यह देख परिवार के अन्य सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। वे उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बहन की हत्या करने के बाद भी भाई के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। बहन की लाश के पास से ही भाई ने पुलिस को डॉयल-112 पर फोन किया। इस फोन से हैरान पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया।
11 वीं की छात्रा थी गोविंद की बहन
इस वारदात के बारे में गोविन्द को जानने वालों ने बताया कि वह अपनी बहन से काफी नाराज रहा करता था। उसे अपनी बहन के हद से ज्यादा मोबाइल पर व्यस्त रहने से शिकायत थी। गोविन्द के एतराज पर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसकी बहन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ मानने को तैयार नहीं थी। गोविन्द की बहन की उम्र 18 वर्ष से कम बताई जा रही है।
