![]() |
| प्रचार के दौरान बांटे पैसे |
खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा रुपए बांटे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
![]() |
| प्रचार के दौरान बांटे पैसे |
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 19 अक्टूबर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. तस्वीर में दिख रहा है कि जब मनोज सिंह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उनके हाथों में कुछ रुपए थे. इतना ही नहीं वे पांच सौ रुपए मतदाताओं को भी देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है.
बढ़ सकती है मुश्किल
बता दें कि मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव पर बीजेपी ही नहीं सपा और बसपा समेत निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी जीत का ताल ठोक हो रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि वायरल हो रही तस्वीर के बाद क्या चुनाव आयोग एक्शन लेगा. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता. अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग इस वायरल तस्वीर का संज्ञान लेते हुए एक्शन लेती है.
बता दें कि नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'सबका साथ सबका विकास' के जरिए बीजेपी चुनाव लड़कर जीतने जा रही है. लेकिन अब इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक बार फिर चुनावों में पैसे बांटने का खेल सामने आया है
भाजपा नताओ का कहना है कि विपक्षी भयभीत गलत अफवाफ उडा रहे है। बदलापुर से जौनपुर रोड पर चलने वाली बसों में गाना सुनाकर अपनी आजीविका चलाने वाले कलाकार (बिजली) के घर प्रचार के दौरान पहुंचे पर बिजली द्वारा सुनाए गए गीत पर प्रशन्न होकर भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा पुरस्कृत करने पर जो खलबली विपक्षियों में मची है उससे यह साबित हो गया है कि भाजपा प्रचंड वोटों से जीत रही है।

