![]() |
| विधायक विजय मिश्रा |
खबरी न्यूज जौनपुर
उत्तर प्रदेश:- के दबंग विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विजय मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने भदोही के ज्ञानपुर से एमएलए विजय मिश्रा पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार,पीड़िता ने कहा है कि प्रयागराज और वाराणसी में भी विधायक ने उसके साथ रेप किया था।
वाराणसी की गायिका ने विधायक विजय मिश्रा पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने बताया है कि विधायक विजय मिश्रा ने 2014 में रेप के बाद उसे लगातार वीडियो कॉल करते थे और उसे न्यूड होने को कहते थे। अगर वो ऐसा नहीं करती थी तो वो उसे जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने यह भी बताया कि विजय मिश्र खुद भी न्यूड होते थे।
![]() |
| रिपोर्ट में पीड़िता ने विजय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए |
रिपोर्ट में पीड़िता ने विजय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय मिश्रा ने उसकी जैसी और भी कई लड़कियों को हवस का शिकार बनाया है। लेकिन उनके दबदबे के कारण कोई भी सामने आकर उनकी शिकायत नहीं करता। पीड़िता ने कहा कि मैं भी इसी डर से इतने दिनों तक चुप रही लेकिन जब आज वह जेल चला गया है तो हिम्मत जुटाकर मैंने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने ये भी कहा कि सभी लड़कियों को आवाज उठानी चाहिए। ऐसे राक्षस और महिषासुर का नाश होना चाहिए। पीड़िता ने बताया कि भदोही के अलावा प्रयागराज और वाराणसी के एक होटल में विजय मिश्रा ने बलात्कार किया था। जब वह विजय मिश्रा का फोन नहीं उठाती थी तो विधायक के लोग मेरे घर आ जाते थे।
बताते चलें कि परायी सम्पत्ति और कारोबार पर जबरन कब्जा करने के आरोप में आगरा जेल में बंद निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ एक गायिका की शिकायत पर रविवार को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। गायिका का आरोप है कि उसके बाद वर्ष 2015 में वाराणसी के एक होटल में बुलाकर बलात्कार किया।

