गौराबादशाहपुर:- सड़क पर उड़ती धूल के गुबार से लोग परेशान

खबरी न्यूज जौनपुर


गौराबादशाहपुर:- थाना क्षेत्र में कई जगहों पर प्रायः मिट्टी के खुदाई और खुले ट्रालियों में इनके ढुलाई से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा होने पर चौक चौराहो सहित जगह जगह मार्गो पर धूल मिट्टी बिखर गई है। आने जाने वाले गाडिय़ों के चलने से धूल उडऩे लगती है। राहगीरों और उस जगह रहने वालो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। धूल के गुबार की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।


 यहाँ के निवासी अभय सोनकर शिवसेना जिला सचिव का कहना है की गौराबादशाहपुर बाजार अब ऐसा हो गया है की जहां पर हमेशा धूल उड़ती रहती है। बताया की धूल के गुबार दिनभर यहाँ लगातार उठते रहते हैं, जो लोगो के लिए मुसीबत बन चुके है। जानकारों ने कहा बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।




चौराहे के दुकानदारों का कहना है कि पूरा दिन वाहनों की वजह से धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इस कारण उनकी दुकानों में रखा सामान सहित उनके कपड़े आदि भी खराब हो जाते है। बताया कि पूरा दिन आसमान में धूल के गुबार छाए रहने से यहां से गुजरने वालों के साथ ही यहां आने वालों को भी परेशानी होती है।सांस लेने में समस्या के साथ सभी का सारा सामान भी खराब हो जाता है। इस कारण लोगो को दिन में दो से तीन बार अपनी दुकानों की सफाई करनी पड़ती है।


 चाय, समोसे, मिठाई, टिकिया, पकौड़ी आदि की दुकानों पर इस धूल का असर पहुँच रहा है जिसे खाकर लोग बीमारियो को दावत दे रहे है। जानकारों ने कहा की पूरा दिन धूल भरे माहौल में रहने के कारण लोग दमा के रोगी बनते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दुकानदार इसकी चपेट में आ रहे हैं, जो हमेशा धूल भरे माहौल में रहते हैं। कई दुकानदार दमा और श्वास के रोगी बनते जा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post