पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. वह 67 साल की थी. सुषमा स्वराज को मंगलवार देर शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
बता दे, सुषमा स्वराज का लंबे अरसे से स्वास्थ्य खराब चल रही थी . बीमारी की वजह से उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था.
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा सुषमा का जाना निजी नुकसान
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज के निधन को निजी क्षति बताया है उन्होंने कहा कि कहा सुषमा स्वराज के असमय निधन से मैं सदमे में हूं. उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति हैमेरे लिए ये निजी नुकसान है. वह शानदार प्रशासक थी औऱ प्रखर वक्ता थी
Tags
News

