आजमगढ़- पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुई सख्ती, हटवाए गए बैनर-होर्डिंग


खबरी न्यूज जौनपुर

आजमगढ़:- पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी नहीं जारी हुई है। इसके बाद भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमले ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। बिना अनुमति के प्रचार कर रहे वाहनों को पकड़ कर जहां सीज करने की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं चौराहो-तिराहों पर लगे प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर भी हटवाए जाने लगे है। ईओ प्रहलाद पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र में चक्रमण कर चौराहों तिराहों पर लगे प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग हटवाने की कवायद में जुट गई है। बुधवार को टीम ने देवकी सेट चौक से थाना मोड़, स्टेट बैंक रोड, नई सब्जीमंडी मोड़, सेंटरवा मोड़, घुरीपुर मोड़ आदि स्थानों पर लगे पंचायत चुनाव से संबंधित होर्डिंग आदि हटवाए गए।


ईओ ने कहा कि किसी भी सरकारी भवन अथवा खंभे पर कोई भी प्रत्याशी पोस्टर लगाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में थाना प्रभारी देवानंद के नेतृत्व में बुधवार को अभियान चला कर प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग हटवाए गए। इतना ही नहीं दीवारों पर अंकित किए गए प्रचार सामग्री पर चूना पोतवाया गया। मेंहनगर संवाददाता के एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में बुधवार को ईओ विनय कुमार मिश्रा व पुलिस टीम ने जगह-जगह लगे चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटवाने की कवायद किया। इस कार्रवाई में एसओ सुनील चंद्र तिवारी, तहसीलदार सर्वेश कुमार गोंड आदि शामिल है। अहरौला संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बुधवार को जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को हटवाने के साथ ही प्रचार कार्य में लगे वाहनों की जांच पड़ताल भी किया। इस दौरान प्रत्याशी का बैनर-पोस्टर लगा कर जा रहे एक स्कार्पियों को एसओ श्रीप्रकाश शुक्ला ने पकड़ा और थाने लाकर सीज कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post