खबरी न्यूज़ जौनपुर
गुलाबचन्द दुबे
शिवसेना राष्ट्रीय संघटक
शिवसेना रामपुर (यूपी के पूर्व जिल्हाप्रमुख अनुराग शर्मा के हत्यारों को 24 घण्टे में गिरफ्तार करे,अन्यथा शिवसेना सड़को पर उतरेगी-श्री गुलाबचंद दुबे
शिवसेना रामपुर (यूपी)- के पूर्व जिल्हाप्रमुख अनुराग शर्मा की कुछ अज्ञात बदमाशों ने ज्वाला नगर में बुधवार रात को लॉकडाउन में गोली मारकर हत्या कर दी उक्त घटना से शिवसेना में रोष है तथा योगी सरकार के राज में इस लॉक डाउन में भी अपराधी खुलेआम घूम रहे है...महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या पर बवाल करने वाले शिवसेना के पूर्व जिल्हाप्रमुख की हत्या पर मौन क्यो है....मा. योगी जी को शिवसेना कड़े शब्दों में चेतावनी देती है कि अगर हत्यारो को 24 घण्टे में गिरफ्तार नही किया तो शिवसेना सड़को पर उतरेगी और इस लॉकडाउन में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी होगी
No comments:
Post a Comment