भदेठी गांव जा रहे हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों को पुलिस ने पाँच घण्टे कोतवाली में बिठाया - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, June 15, 2020

भदेठी गांव जा रहे हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों को पुलिस ने पाँच घण्टे कोतवाली में बिठाया


खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- हिन्दू आर्मी के चीफ मनीष यादव के नेतृत्व में लखनऊ से सरायख्वाजा के लिए निकले काफिले को मछलीशहर पहुंचते ही कोतवाली गेट पर पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तमाम दल के लोग मौके पर जा रहे हैं और पुलिस हमें जाने से रोक रही है।

सोमवार को मनीष यादव के नेतृत्व में पाँच गाड़ियों से 17 लोग सरायख्वाजा के भदेठी गाँव में जाने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एएसपी ग्रामीण संजय राय, एसडीएम मड़ियाहूं केके मिश्रा, सीओ अवधेश कुमार शुक्ला, कोतवाल विजय कुमार चौरसिया सहित सर्किल के सभी थाने की पुलिस के साथ एनएच 31 पर कोतवाली के मुख्य गेट पर रोक लिया।
इस दौरान हिन्दू आर्मी के तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि वहां पर पहुंचकर हम लोग कोई विवाद नहीं पैदा करेंगे बल्कि स्थिति क्या है उसका सही आकलन करेंगे। इसके बावजूद पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और कहा कि अधिकारियों का निर्देश है इसलिए हम आप लोगों को आगे नहीं जाने देंगे। इसके बाद पदाधिकारियों ने डीएम दिनेश कुमार सिंह को मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन डीएम के मीटिंग में होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी।

पांच घण्टे चला कोतवाली में हाई प्रोफाइल ड्रामा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव जा रहे हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों को पाँच घण्टे कोतवाली में बिठाया गया।इस दौरान कोतवाली में पूरे पाँच घंटे अधिकारियों व हिन्दू आर्मी के पदाधिकारियों के बीच भदेठी जाने को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। अंत में इस आश्वासन के बाद रिहा किए गए कि दोबारा बिना किसी परमिशन के वे जिले में नहीं जायेंगे। इससे पहले पदाधिकारियों ने कोतवाली के सामने रामजानकी हनुमान मन्दिर में पूजा पाठ किया। पूजा पाठ के बाद पदाधिकारियों ने जय श्री राम, हर हर महादेव का उद्घोष किया। एएसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि हिन्दू आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारालि दिया गया कि दोबारा बिना परमिशन के नहीं जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages